मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर प्रचार के दौरान कोरोना नियम के उल्लंघन का आरोप: निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस
विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई हैं.
निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस महामारी के चलते रैलियों और जनसभा को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं.
वहीं एक के बाद एक ऐसी खबरें आ रही हैं जहां पर चुनावी कार्यक्रमों के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया जा रहा हैं.
सोमवार को चुनाव आयोग ने पंजाब चुनावों में प्रचार के लिए नोटिस भेजा है.
पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान पर प्रचार के दौरान कोरोना नियम के उल्लंघन का आरोप लगा है.
जिसके तहत निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है.
आपको बता दें भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.
भगवंत मान मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने और धुरी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र धुरी पहुंचे थे.
बता दें धुरी सीट संगरूर जिले में आती है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में 8 जनवरी को चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और बाइक रैलियों तथा इस तरह के प्रचार कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.
चुनाव आयोग ने प्रतिबंध को 15 जनवरी से बढ़ा कर 22 जनवरी तक कर दिया था.
वहीं फिर बीते शनिवार को इसे बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News